भोपाल में PEB भर्ती परीक्षा में हंगामा, गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं अभ्यर्थी


अभ्यर्थियों का आरोप है कि इससे पहले भी परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुईं हैं और इस बार एक बार फिर से उन्हें पेपर लीक होने व गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा से परीक्षा करवाई जाए।


DeshGaon
उनकी बात Published On :
mp peb exams

भोपाल। मध्यप्रेदश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी पीईबी की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा गड़बड़ी का आरोप लगाया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और पीईबी अधिकारियों ने अपना फोन भी बंद कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पीईबी द्वारा समूह-1 (उप समूह-1) के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह-2 (उप समूह-1) के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 का शनिवार को दो पाली में पेपर था।

इस दौरान दूसरी पाली का पेपर पहली पाली में दे दिया। इसके कारण अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। पीईबी के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। भोपाल के एलएन सिटी कॉलेज में हंगामा चल रहा है।

mppeb exam rucks

वहीं, दूसरी तरफ कुछ अभ्यर्थियों ने लिखित शिकायत में कहा है कि परीक्षा केंद्र पर समय से परीक्षा शुरू हो गई थी और लगभग पौने दो घंटे बाद अचानक ही सर्वर डिस्कनेक्ट हो गया। इसके लगभग एक घंटे बाद जब दोबारा सर्वर चालू हुआ तो पता चला कि उनकी स्क्रीन पर दूसरा पेपर दिख रहा है। इस बारे में जब अधिकारियों से कहा गया तो उन्हें दोबारा से वही पेपर करने के लिए जबाव बनाया जाने लगा।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि इससे पहले भी परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुईं हैं और इस बार एक बार फिर से उन्हें पेपर लीक होने व गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा से परीक्षा करवाई जाए।



Related