आदिवासी वोटरों को साधने धार गए पीएम नरेंद्र मोदी फिर हुए सांप्रदायिक; कहा, “ये लोग अयोध्या के राम मंदिर पर बाबरी ताला लगा देंगे”

मोदी ने सभा की शुरुआत राम-राम से की,  सभी कार्यकर्ताओं से मोदी की रामराम घर-घर पहुंचाने का आग्रह किया। कहा तीसरे चरण के बाद ही विपक्ष खत्म...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदिवासी बाहुल्य लोकसभा सीटों धार और खरगोन में जनसभाएं की। जहां उन्हें सुनने के लिए बड़ी भीड़ जुटी। धार में हुई जनसभा भी खास रही। यहां पीएम मोदी ने राम मंदिर के बहाने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की। मोदी दोपहर करीब सवा बारह बजे मंच पर पहुंचे। सीएम मोहन यादव ने शुरुआत करते हुए कहा कि धार राजा भोज की नगरी और मप्र की धरती पर यशस्वी पीएम मोदी पधारे हैं। हमारा सौभाग्य है कि वे हमारे प्रदेश में आए हैं। माननीय मोदीजी ने खासकर धार-झाबुआ में महिलाओं को मौका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्‍याशी सावित्री ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोध‍ित किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत राम-राम के अभिवादन से की। इसके बाद उन्होंने आदिवासियों से उनका हाल उन्हीं की भाषा में पूछते हुए कहा वाल्लू छे… यानी (आप ठीक हो)। मोदी ने कहा कि “आज देश में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और मैं भी सुबह-सुबह जल्दी वोट देकर यहां आया हूं। लोकतंत्र में एक नागरिक के नाते मेरा जो कर्तव्य है, उसको मैंने निभाया है। मेरा सभी मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि बड़े उत्साह और उमंग के साथ आपको भारी संख्या में मतदान करना चाहिए।

मोदी ने दोहराया फिर एक बाद मोदी सरकार का नारा…

धार के भाई बहनों में यह उत्सव बनाई दिया है उनको धन्यवाद देता हूँ। जो लोग फोटो लेकर आये वह देख लिए है। आप आराम से सभा को सुने में आपका आभारी हूँ आराम से बैठिये, आप थक जाएंगे। 4 जून को अब एक महिना भी नही बचा है। आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पहले चरण में विपक्ष पस्‍त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था,आज तीसरे चरण के बाद इधर-उधर जो टिमटिमाते तारें दिखाई देते हैं वो भी अब अस्‍त होना तय हो जाएगें क्‍योंकि पूरे देश ने ठान लिया है फ‍िर एक बार मोदी सरकार। जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 38 मिनट तक संबोधित किया इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सभा मे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे।

बाबा साहेब के बहाने कांग्रेस पर हमला : प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यहां से महू ज्‍यादा दूर नहीं है महू में ही बाबा साबह अंबेड़कर का जन्‍म हुआ था। यह भूमि मैरे जैसे कितनों ही लोगो के लिए किसी तीर्थ स्‍थली से कम नहीं है। अगर में स्‍वार्थ की भाषा में बोलू तो मैं कहूगा बाबा साहब का संविधान ना होता तो मोदी इस जगह पर नहीं होता। ये बाबा साहब का संविधान है जिसके कारण आप सभी मुझे यहां तक पहुंचा पाए, नहीं तो आज भी एक ही परिवार का राज चल रहा होता, नामदार ही नामदार होते कामदार का कोई हिसाब नही होता लेकिन यह बाबा साहब के संविधान की ताकत है कि नामदार को हटाकर देश ने कामदार को बैठा दिया और यही वजह है कि कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है इसी नफरत में कांग्रेस ने अब एक और चाल खेली है, कांग्रेस चाहती है संविधान बनने का श्रेय बाबा साहब को ना मिले इसलिए अब कांग्रेस ने कहना शुरु कर दिया है कि बाबा साहब का योगदान तो बहुत कम था इस संविधान को बनाने में सबसे ज्‍यादा और बड़ी भूमिका पंडित चाचा नेहरु जी की थी। भाजपा का सौभाग्‍या मानता हूं कि भाजपा की सरकार ने उन्‍हें भारत रत्‍न दिया।

लालू के आरक्षण वाले बयान पर इंडिया गठबंधन पर हमला  : मोदी ने कहा कि लेकिन कांग्रेस के मुंह पर ताला लग गया है, यह चुप्पी खतरे वाली है। उनके अंदर खेल है और मैंने उनके दिमाग का एक्सरे निकाला है। वो आपका एक्सरे निकालने वाले हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस तो चुप है, लेकिन आज इनके एक बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मोहर लगा दी। उनके एक नेता जो चारा खाने के कारण जेल में है और अदालत ने जिन्हें सजा दी है। वो अभी जमानत पर हैं। आपके गांव में भी कोई जेल काट कर आए तो लोग दूर रहते हैं। ये कांग्रेस वाले इतने गिर चुके हैं कि उन्हें माथे पर बैठाकर नाच रहे हैं। मोदी ने कहा कि उन्होंने अभी अभी कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। वो कहते हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए। मोदी ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है, वो छीनकर पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं। आखिर यह लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं कि यही वोट बैंक उसी के सहारे अपनी सांस गिन रहे हैं, बाकी तो उनका सब खत्म हो गया है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बारे में कहा कि इन्होंने बाबा साहब की पीठ में छुरा घोपा है। इनका सफाया हो जाना चाहिए।

400 सीटों ने कश्‍मीर से धारा 370 हटाई :

मोदी ने संबोधन के दौरान एनडीए के 400 सीटों का गणित बताते हुए कहा कि हम 400 इसलिए मांग रहे हैं ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें। कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दें। अयोध्या के राम मंदिर पर यह लोग बाबरी ताला न लगा दें। कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे। एससी-एसटी-ओबीसी को मिले आरक्षण पर कांग्रेस वोट बैंक के लिए डाका न डाले। कांग्रेस अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातों रात ओबीसी न घोषित कर दे।

सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “आपके वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है, अनुच्छेद 370 (जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था) को हटा दिया है, एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया है और आपके वोट ने भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।” उन्होंने कहा, ”आपके वोट ने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए 500 साल का प्रतीक्षा समाप्त कर दी।’

 

कांग्रेस जीती तो कैसी होगी देश की क्रिकेट टीम: धार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी करने को लेकर जमकर हमला बोला। धार में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो वो ठेकों में, नौकरियों में और यहां तक की खेलों में भी अपने वोट बैंक को आरक्षण देगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आ गई तो क्रिकेट टीम में कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा ये भी कांग्रेस धर्म के आधार पर तय करेगी।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए आगे कहा कि ऐसा करना ही था तो 1947 में देश के टुकड़े क्यों कर दिए उस समय ही भारत को मिटा देते। कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो..जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। ये हजारों वर्ष पुराने भारत को उसकी इस संतान की गारंटी है।

चट्टे बट्टे कान खोल कर सुन लो जब तक मोदी जिंदा है: प्रधानमंत्री बोले कि मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला हुआ है। मैं आज दो टूक कह रहा हूं यह कांग्रेस वाले और उनके सारे चट्टे बट्टे कान खोल कर सुन लो जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला है पहली बार करोड़ों लोगों को घर मिला माता बहनों को टॉयलेट मिला 50 साल तक सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस ने लगाया। मोदी मुफ्त अनाज देता है क्योंकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे गरीबों का बच्चा भूखा ना सोए और कांग्रेस कहती है कि अनाज देना बंद कर देंगे, इलाज मुफ्त देना बंद कर देंगे।

भोजशाला जिक्र करते ही जय जय सियाराम के नारे लगे: मोदी ने धार की भोजशाला का भी जिक्र किया। जैसे भोजशाला शब्द मोदी के मुंह से जनता ने सुना तो पंडाल में जय जय सियाराम के नारे लगाने लग गई एवं सरस्वती के जय जय कार करते हुए सभा सिया राम ने नारा से गूंज उठा। इसी बीच आधा मिनट से अधिक समय मोदी को अपने भाषण को रोकना पड़ा। क्योंकि धार इस समय भोजशाला का सर्वे चल रहा है।

जिले में मिला देश का टेक्सटाइल पार्क: वहीं सभा में मोदी ने जिले में हुए विकास कार्य को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में यहां इंफ्राटेक्चर के इतने सारे काम, दिल्‍ली मुंबई एक्सप्रेसवे बनने से अब सबका जीवन आसान हो गया है। अभी कुछ दिन पहले यहां पर एक टेक्सटाइल पार्क का भी शिलान्‍यास हुआ है। इसके बनने के बाद यहां के कपास किसानों को बहुत फायदा होगा। यहां पीथमपुर इंडस्ट्रियल जोन है, आनेवाले पांच सालों में यहां नए उद्योग आएंगे और इस सब का लाभ यहां के नौजवानों को होने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि 13 मई को आपको महिला शक्‍ति को प्रणाम करते हुए वोट करना है। धार से बहन सावित्री ठाकुर और रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान इन दोनों को हर बूथ पर जिताना है। इसके साथ ही यहां भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से मोदी की रामराम घर-घर पहुंचाने का आग्रह किया।

पीएम के मंच पर प्रधान मंत्री नरेंद्र जी मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, धार महू लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी सावित्री ठाकुर, रतलाम झाबुआ लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान , पूर्व मंत्री रंजना बघेल और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सरदार सिंह मेड़ा, धार जिला अध्यक्ष मनोज़ सोमानी, इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, झाबुआ जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, मालती मोहन पटेल उपस्थित रहीं।

First Published on: May 7, 2024 9:00 PM