नकली हीरा बेचने के आरोप में पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ FIR दर्ज


मामला राजधानी के अरेरा हिल्स क्षेत्र का है जहां स्थित प्रतिष्ठित ब्रांड पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत में पुलिस को शिकायतकर्ता से सूचना मिली थी कि ज्वेलर्स ने उसे नकली हीरा बेचा है। शिकायतकर्ता की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।


DeshGaon
भोपाल Published On :
punjab jewelers fir
पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ नकली हीरा बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रतिष्ठित पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ नकली हीरा बेचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजधानी के अरेरा हिल्स क्षेत्र का है जहां स्थित प्रतिष्ठित ब्रांड पंजाब ज्वेलर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

शिकायत में पुलिस को शिकायतकर्ता से सूचना मिली थी कि ज्वेलर्स ने उसे नकली हीरा बेचा है। शिकायतकर्ता की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

इस संबंध में, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा फिलहाल ज्वेलर्स से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।





Exit mobile version