तिरला और धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाखों की अवैध शराब जप्त, नेटवर्क की जांच शुरू


धार जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तिरला थाना पुलिस ने कंटेनर से 400 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की, जबकि धामनोद पुलिस ने कार से 22 पेटी बीयर पकड़ी। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब शराब तस्करी के नेटवर्क की जांच में जुटी है।


आशीष यादव
धार Published On :

जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की शराब जप्त की है। तिरला पुलिस ने जहां 400 से अधिक पेटियां अंग्रेजी ब्रांड की शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा, वहीं धामनोद पुलिस ने 22 पेटी बीयर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

तिरला में कंटेनर से 400 पेटी शराब बरामद

तिरला थाना क्षेत्र में अल सुबह पुलिस ने चिकलिया फाटे पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान हरियाणा नंबर के एक संदिग्ध कंटेनर (एचआर-55 एए-7634) को रोका गया। पहली नजर में वाहन खाली दिखा, लेकिन गहन तलाशी में चालक सीट के पीछे बने गुप्त केबिन से पुलिस को बैग पाइपर ब्रांड की शराब की पेटियां मिलीं।

पुलिस ने आरोपी पप्पूसिंह निवासी रतलाम को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। शुरुआती पूछताछ में आरोपी शराब परिवहन के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। अनुमान है कि कंटेनर इंदौर से निकलकर गुजरात जा रहा था। ज्ञात हो कि गुजरात में शराब बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन वहां महंगे दामों पर तस्करी कर शराब सप्लाई की जाती है।

थाना प्रभारी ज्योति पटेल ने बताया कि वाहन से 400 से अधिक पेटियां बरामद हुई हैं। मामला आबकारी अधिनियम की धाराओं में दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

 

धामनोद पुलिस ने कार से पकड़ी बीयर

इसी तरह धामनोद थाना पुलिस ने एबी रोड हाईवे पर ग्राम दुधी के पास एक कार (महिंद्रा MP 04 CW 9360) को रोका। तलाशी में वाहन से 22 पेटी बीयर (कुल 264 लीटर) बरामद हुई। जब्त बीयर की अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये और कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।

 

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों—

अनिकेत पिता गुलाबसिंह बघेल (निवासी मोरगुन, थाना राजपुर, जिला बड़वानी) और विजय पिता सोदनसिंह चौहान (निवासी खलटाका, थाना बलकवाड़ा)

को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

पुलिस की सख्त कार्रवाई

एसपी मनोज कुमार सिंह ने हाल ही में हुई मासिक समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। उसी के बाद पुलिस ने रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान को तेज किया है।

 

जिले में बार-बार पकड़ाए जा रहे अवैध शराब परिवहन से साफ है कि गुजरात सप्लाई के लिए धार को ट्रांजिट रूट बनाया जा रहा है। पुलिस अब इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है ताकि सप्लाई चेन के बड़े खिलाड़ियों तक पहुंचा जा सके।


Related





Exit mobile version