धार के समीप तलाई में डूबने से तीन की मौत, गांव में पसरा मातम


धार जिले के बिडोदा खुर्द गांव में नहाते समय तलाई में डूबने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। गांव में मातम छाया।


आशीष यादव
धार Published On :

जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। शहर से सटे ग्राम बिडोदा खुर्द की तलाई में नहाने गए दो मासूम बच्चों और एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में कुंदन पिता किशोर, कान्हा पिता अर्जुन और अरविंद पिता रामा शामिल हैं। ये तीनों ग्राम अनारद में कटिंग और शेविंग कराने आए थे। लौटते वक्त वे पास की तलाई पर नहाने के लिए रुक गए। बताया जाता है कि नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

 

ग्रामीणों की कोशिशें और अस्पताल में हालात

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को पानी से बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी। गमगीन माहौल में परिजन एक-दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आए, लेकिन अपनों को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था।

 

पुलिस की कार्रवाई

सादलपुर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देर शाम को हादसा होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह जिला अस्पताल में तीनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

 

गांव में मातम

ग्राम बिडोदा खुर्द में तीन लोगों की असामयिक मौत से माहौल बेहद दुखद है। घर-घर से विलाप की आवाजें सुनाई दे रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तलाई में पहले भी कई बार हादसे होते-होते टले हैं, लेकिन इस बार एक साथ तीन जानें चली गईं। गांव के लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसी तलाईयों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


Related





Exit mobile version