पीथमपुर में नर्स से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला — आरोपी ने बनाए अश्लील वीडियो, मांगे लाखों रुपए


धार जिले के पीथमपुर सीएचसी अस्पताल की एक नर्स के साथ उज्जैन निवासी युवक ने दुष्कर्म कर उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। आरोपी और उसके परिवार ने लाखों रुपए की मांग की। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


आशीष यादव
धार Published On :

 पीथमपुर के सेक्टर-01 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कार्यरत एक नर्स के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उज्जैन निवासी एक युवक ने पहले नर्स से प्रेम संबंध बनाए, फिर संबंधों के दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर लिए। बाद में इन्हीं फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग की गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

तीन साल से चल रही थी प्रताड़ना

पीड़िता नर्स ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात उज्जैन जिला अस्पताल में कार्यरत नागेश्वर शर्मा पिता रामचंद्र, निवासी आगर मालवा से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम संबंधों में बदल गया। इस दौरान नागेश्वर ने गुप्त रूप से नर्स के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और बातचीत बंद हो गई। इसके बाद आरोपी नागेश्वर और उसके परिजनों ने इन्हीं फोटो-वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

व्हाट्सएप पर मांगे डेढ़ लाख रुपए

नर्स ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को नागेश्वर के साले मुकेश व्यास ने अपने व्हाट्सएप नंबर से उसे संदेश भेजा। उसमें धमकी दी गई कि उसके पास मौजूद अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बदले में मुकेश ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की। पीड़िता ने जब रकम देने से इनकार किया, तो धमकियों का सिलसिला बढ़ गया।

भाभी भी ब्लैकमेलिंग में शामिल

पीड़िता के मुताबिक, इसके कुछ ही समय बाद नागेश्वर की भाभी ललिता शर्मा निवासी खारपा ने भी ब्लैकमेलिंग में साथ देना शुरू कर दिया। ललिता ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से पीड़िता को संदेश भेजकर 3 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे नहीं देने पर वह वीडियो वायरल कर देगी। इतना ही नहीं, आरोपी नागेश्वर ने भी अपने मोबाइल से पीड़िता को फोन कर धमकियां दीं और अपने परिजनों की बात मानने के लिए दबाव बनाया।

पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

पीथमपुर थाना पुलिस ने नर्स की शिकायत के आधार पर नागेश्वर शर्मा, उसकी भाभी ललिता शर्मा और साले मुकेश व्यास के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल ब्लैकमेलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें साइबर अपराध और महिला शोषण के कई पहलू जुड़े हैं।

महिला सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत एक नर्स का इस तरह लंबे समय तक शोषण और धमकियों का शिकार होना प्रशासन और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी महिला को इस तरह की ब्लैकमेलिंग या साइबर धमकी मिलती है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराए, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।


Related





Exit mobile version