इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर झपटामारी: तिरला पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, 25 दिन पहले दंपत्ति से छीना था पर्स


धार जिले में तिरला पुलिस ने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राहगीरों से पर्स झपटने वाले मनावर के दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पर्स, नगदी और मोबाइल जब्त, वारदात कबूली।


आशीष यादव
धार Published On :

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राहगीरों से झपटामारी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाश आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गए। तिरला थाना पुलिस ने मनावर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से पर्स, नगदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों आरोपी 25 दिन पहले धार के एक दंपत्ति से पर्स छीनकर फरार हो गए थे।

 

31 जुलाई की वारदात

फरियादी शीला बारोट अपने पति पिनाकिन बारोट के साथ 31 जुलाई की दोपहर चिकलिया फाटे से तिरला में खरीदारी करने जा रही थीं। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए दो बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद तिरला पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

 

मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

लगातार जांच के बीच 24 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि वही आरोपी बिना नंबर की बाइक लेकर फिर से वारदात की नीयत से खड़े हैं। सूचना पर तिरला थाना प्रभारी ज्योति पटेल ने टीम गठित कर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रैहान पिता अब्दुल कादरी और जमालुद्दीन खान निवासी खैरवाजागीर, मनावर के रूप में हुई।

 

अपराध कबूल, सामान बरामद

पुलिस पूछताछ में दोनों ने 25 दिन पहले पर्स झपटने की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों से पर्स, नगदी और मोबाइल फोन जब्त किया है। साथ ही उनकी बाइक भी कब्जे में ली गई है। दोनों से अन्य मामलों के संबंध में भी गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि किसी और वारदात का खुलासा हो सके।

 

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में तिरला थाना प्रभारी ज्योति पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामपाल तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकामसिंह, संतोष, राकेश और आरक्षक अनारसिंह की भूमिका सराहनीय रही। टीम ने चौकसी और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

 

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर राहगीरों के लिए खतरा बने इन बदमाशों को पुलिस की मुस्तैदी ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन दोनों का हाथ और कितनी वारदातों में शामिल रहा है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।


Related





Exit mobile version