टीएल बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश: वृक्षारोपण, जनसुरक्षा और डिजिटल हेल्थ सेवाएँ रहीं प्राथमिकता में


धार में टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने वृक्षारोपण, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा, डिजिटल हेल्थ सेवाओं और सीएम हेल्पलाइन जैसे विषयों पर दिए निर्देश। जनहित में त्वरित कार्यवाही के आदेश।


आशीष यादव
धार Published On :

जिले में विकास योजनाओं और जनकल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समय-सीमा (टीएल) बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए और उन्होंने संचालित योजनाओं की प्रगति, फील्ड में उनके क्रियान्वयन और आगामी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। बैठक में खासतौर पर वृक्षारोपण, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा, भवनों की मरम्मत, डिजिटल हेल्थ सेवाओं और सीएम हेल्पलाइन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत मंथन हुआ।

 

कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि वर्ष 2025 में वृक्षारोपण को एक प्रमुख प्राथमिकता के रूप में लिया जाए। सभी विभागों को उनके लक्ष्यानुसार पौधारोपण सुनिश्चित करने और उसकी नियमित निगरानी करने को कहा गया। मिश्रा ने कहा कि सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि पौधों के जीवित रहने और बढ़ने की पूरी ज़िम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।

 

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा पर भी कलेक्टर ने सख्ती दिखाई। उन्होंने मांडू सहित सभी प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों, घाटों और जलाशयों में सुरक्षा उपायों को पुख्ता करने के निर्देश दिए। स्पष्ट चेतावनी बोर्ड, जल स्तर की जानकारी और निगरानी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने दो टूक कहा, “पब्लिक की सुरक्षा प्रशासन की पहली ज़िम्मेदारी है, ‘लोग नहीं मानते’ यह जवाब अब नहीं चलेगा।”

 

बारिश के मौसम को देखते हुए कलेक्टर ने पूर्व में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए। राहत से जुड़े प्रकरणों को लंबित न रखते हुए समय पर निपटाने की बात भी उन्होंने स्पष्ट रूप से कही।

 

बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) को निर्देशित किया गया कि वे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से समन्वय कर भवन मरम्मत से जुड़े प्राक्कलन शीघ्र तैयार करें।

 

डिजिटल हेल्थ मिशन की दिशा में कलेक्टर ने आभा आईडी (ABHA ID) के निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले का हर पात्र नागरिक इस सुविधा से जुड़े। ABHA ID एक 14 अंकों की यूनिक हेल्थ आईडी है, जिससे नागरिकों के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रहते हैं और इलाज में सुविधा मिलती है। यह आईडी abha.abdm.gov.in पोर्टल या ABHA ऐप के माध्यम से बनाई जा सकती है।

 

बैठक के अंत में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन से जुड़े प्रकरणों के समय पर समाधान पर बल दिया। उन्होंने दोहराया कि जनसमस्याओं को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे, जबकि अनुभाग स्तरीय अधिकारी वर्चुअल रूप से बैठक में शामिल हुए।

 


Related





Exit mobile version