इंदौरः 24 घंटे में मिले 144 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत

इंदौर में बीते 24 घंटों में 10399 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 144 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई।

corona in indore

इंदौर। इंदौर में बीते 24 घंटों में 10399 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए जिनमें से 144 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई।

मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक 11 लाख 55 हजार 6196 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं जिनमें से एक लाख 52 हजार 095 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मंगलवार को 209 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए और अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या एक लाख 49 हजार 594 हो चुकी है।

शहर के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1138 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

वहीं, प्रदेश में मंगलवार को 535 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। 1376 लोग ठीक हुए और 36 लोगों की मौत हो गई।

अब तक राज्य में 7.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.69 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8405 लोगों की मौत हो गई। 7983 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

First Published on: June 9, 2021 3:51 PM