लोकायुक्त कार्रवाई: एक जगह स्कूल का क्लर्क पकड़ा गया तो दूसरी जगह पटवारी, दोनों के हाथों से बह रहा रिश्वत का रंग

पटवारी पत्रकार से दस हजार तो सरकारी क्लर्क संकुल के स्कूल शिक्षक से ले रहा था दो हजार रु की रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की शाम दो अलग-अलग कार्यवाही में दो स्थानों पर पटवारी और स्कूल के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जमीन के नामांतरण के मामले में तेंदूखेड़ा तहसील में पदस्थ पटवारी एक पत्रकार से 10 हज़ार रु की मांग रहा था।

पटवारी प्रतिवेदन देने और नामांतरण पास करने के लिए तेंदूखेड़ा में ही पदस्थ पटवारी नंद कुमार कौरव ने भोपाल निवासी पत्रकार देवेंद्र पटेल हाल मुकाम तेंदूखेड़ा से यह मांग की थी।

गाडरवारा रेस्ट हाउस में पटवारी जब पत्रकार देवेंद्र से पहली किस्त के 4000 रु ले रहा था तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े और उनकी टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया ।

दूसरी कार्रवाई ठीक इसी वक्त नरसिंहपुर में जेल के समक्ष पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट के सामने हुई जहां एक लिपिक को अपने ही संकुल विद्यालय में पदस्थ शिक्षक से 2000 की रिश्वत लेना भारी पड़ गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपानी में पदस्थ लिपिक सहायक ग्रेड – 2 दिनेश कुमार साहू 44 वर्ष अपने ही संकुल क्षेत्र के विद्यालय में पदस्थ शिक्षक देवेश पांडे पिता सतीश पांडे 46 वर्ष से वेतन वृद्धि एवं बढ़े हुए महंगाई भत्ते का एरियर्स लगाने के लिए दो हज़ार की मांग कर रहा था।

 

बुधवार की शाम शिक्षक देवेश पांडे से क्लर्क दिनेश साहू ने जैसे ही 2 हजार लिए , नजर रख रहे लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति ,स्वप्निल दास, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे और अन्य ने उसे रंग हाथ धर दबोचा । दोनों मामलों में रिश्वत लेने वालों पर लोकायुक्त टीम ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है ।

First Published on: April 4, 2024 12:56 AM