बदल रहा प्रदेश का मौसम, बारिश के बाद कई जिलों में पारा अचानक कम हुआ

बालाघाट में एक ही दिन में तापमान में करीब 16 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई

पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। अप्रैल का महीना बेहद अलग रहा जब करीब 11 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिली। इस दौरान तेज़ आंधी के साथ ओले तक गिरे। सोमवार को ही प्रदेश के कई जिलों जिनमें  धार, बड़वानी, रायसेन आदि में बारिश और ओला वृष्टि हुई। वड़वानी में तो आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत तक हो गई। वहीं मंगलवार को फिर करीब 15 जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। जानकारों के मुताबिक यह मौसम अगले तीन दिनों यानी करीब 25 अप्रैल तक ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद एक और नया मौसमी परिवर्तन सक्रिय होगा जिसके चलते फिर बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अप्रैल महीने के अंत तक बारिश होती रहेगी। बारिश का एक लाभ भी हुआ कि जहां भी बारिश हुई वहां तापमान अचानक कम हुई और गर्मी से लोगों को राहत मिली। सबसे तेज़ कमी बालाघाट में आई जहां दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस होता था और अचानक हुई बारिश के बाद यह 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। प्रदेश के इस हिस्से के कई जिलों में  तापमान में गिरावट आई है।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसरा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसे में इन इलाकों में तापमान भी कम होगा। हालांकि मौसम का यह परिवर्तन स्वास्थ्य संबंधी उतार चढ़ाव की वजह बन सकता है।

  •  

First Published on: April 23, 2024 9:34 AM