भाजपा का घोषणा पत्र यानी अब मोदी की गारंटी, फिर रोज़गार, अच्छी शिक्षा और किसानों की खुशहाली का वादा

भाजपा ने इस बार आवास योजना और मुफ़्त राशन तथा आयुष्मान योजना पर ज्यादा फोकस किया है। रोजगार कितने देंगे इसे लेकर कोई ठोस आंकड़ा नहीं दिया है। इसकी वजह दो करोड़ रोज़गार देने का असफल वादा हो सकता है।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इस बार अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ लुभावने वादे जरूर किए हैं। इस घोषणा पत्र को पार्टी संकल्प पत्र कहती है और इसे मोदी की गारंटी का नाम भी दिया गया है। घोषणा पत्र जारी होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं।

इस कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में देश की नींव सोशल, डिजिटल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी।

इनमें आदिवासी समाज, गरीब कल्याण, स्वास्थ्य, महंगाई, पर्यावरण, खेल जैसे मुद्दे अहम हैं। हालांकि दो करोड़ रोजगार सलाना देने का वादा करके सत्ता में आई पार्टी ने इस बार परोक्ष रूप से रोजगार की बात कही है। यानी इस बार सीधे रोजगार की बात ना करके भाजपा ने पेपर लीक रोकने के लिए कानून बनाने और कमाई के नए अवसर पैदा करने जैसे वादे किए हैं।

भाजपा के घोषणापत्र के कुछ अहम वादे…

 

First Published on: April 14, 2024 11:06 AM