
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरे को सिर्फ एक “सैनिकों से मुलाकात” तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि यह कूटनीतिक और सामरिक दृष्टिकोण से पाकिस्तान को एक प्रत्यक्ष और मजबूत जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
S-400 तो जस की तस है… पाकिस्तान का झूठ बेनकाब
आदमपुर एयरबेस वही स्थान है जिसे लेकर पाकिस्तान ने हाल में दावा किया था कि उसने भारत की अत्याधुनिक S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है। लेकिन पीएम मोदी की इस एयरबेस पर मौजूदगी और S-400 सिस्टम की तस्वीरों ने पाकिस्तान के दावे को झूठा और हास्यास्पद साबित कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा:
“जो लोग भारत की रक्षा तैयारियों पर सवाल उठाते हैं, उन्हें यह तस्वीरें देखनी चाहिए। हमारे जवानों का जज़्बा और हमारी टेक्नोलॉजी अडिग है। भारत की ताकत को अफवाहों और दुष्प्रचार से नहीं तोड़ा जा सकता है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बड़ी सार्वजनिक प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उस वक्त हुआ है जब भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर जवाबी कार्रवाई की थी, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से जाना जा रहा है। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार झूठे दावे किए जा रहे थे कि भारत को भारी नुकसान हुआ है।
आदमपुर एयरबेस से यह स्पष्ट कर दिया गया कि भारत किसी भी दावे से डरने वाला नहीं है, बल्कि वह तथ्यों के आधार पर जवाब देगा।
जवानों से मुलाकात, कहा – “आप हैं भारत की असली शक्ति”
पीएम मोदी ने एयरबेस पर मौजूद वायुसेना के जवानों से बातचीत की। उन्होंने उनकी बहादुरी की सराहना करते हुए कहा:
“आपका समर्पण, आपकी तत्परता और आपका अनुशासन ही भारत को दुश्मनों से सुरक्षित रखता है। आप लोग सिर्फ सीमा की रक्षा नहीं कर रहे, बल्कि भारत के हर नागरिक की उम्मीदों की रक्षा कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ कुछ समय बिताया, उन्हें शुभकामनाएं दीं और एकता का संदेश दिया।
सामरिक और राजनीतिक संदेश
इस दौरे को केवल सैनिकों से संवाद नहीं, बल्कि पाकिस्तान को एक रणनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। मोदी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि:
- भारत अफवाहों से डरने वाला नहीं है।
- सशस्त्र बलों की ताकत पर पूरा भरोसा है, और भारत, सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय सम्मान के लिए हर स्तर पर जवाब देने में सक्षम है।