
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election) से पहले राजनीति में हलचल मच गई है। राजद (RJD) नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर ऐसे परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके घर में अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है।
20 दिन में कानून, 20 महीने में नौकरी
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनने के 20 दिन के भीतर नया कानून लाया जाएगा और 20 महीनों में हर पात्र परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा — “NDA सरकार ने 20 साल में युवाओं को निराश किया है। अब हम आर्थिक न्याय के नारे के साथ यह ऐतिहासिक फैसला लागू करेंगे।”
2020 की तरह फिर बदला चुनावी नैरेटिव
तेजस्वी ने 2020 के चुनाव में “10 लाख नौकरियों” का वादा कर राजनीति की दिशा बदल दी थी। उस चुनाव में राजद 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि महागठबंधन 110 सीटों के साथ बहुमत से सिर्फ 12 सीटें दूर रह गया था।
अब 2025 के चुनाव में उन्होंने रोजगार के मुद्दे को फिर केंद्र में ला दिया है।
‘स्पेशल जॉब एक्ट’ का ऐलान
तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार एक ‘स्पेशल जॉब/एम्प्लॉयमेंट एक्ट’ लाएगी। यह अधिनियम यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा —
“आर्थिक न्याय के तहत आज हमने ऐतिहासिक घोषणा की है। हमारी सरकार बनने पर हर परिवार में रोजगार का अधिकार सुनिश्चित किया जाएगा।”
राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
तेजस्वी के इस ऐलान ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। भाजपा और जदयू नेताओं ने इसे “अव्यावहारिक चुनावी वादा” बताया है, जबकि राजद समर्थक इसे “गरीब परिवारों के लिए उम्मीद की किरण” कह रहे हैं।
- Bihar Election 2025
- Bihar Election:
- Bihar politics
- Employment Scheme
- Government Job Plan
- Mahagathbandhan Campaign
- patna news
- Political Promise
- RJD
- Tejashwi Yadav News
- Unemployment
- Youth Politics
- आरजेडी
- इडिया गठबंधन
- चुनावी घोषणा
- तेजस्वी यादव
- नीतिश कुमार
- बिहार कांग्रेस
- बिहार की राजनीति
- बिहार विधानसभा चुनाव
- बिहार विधानसभा चुनाव २०२५
- बिहार सरकार
- महागठबंधन
- सरकारी नौकरी वादा
- स्पेशल जॉब एक्ट