VIDEO: दो गुनी आय के दावों के बीच किसानों की परेशानियां कई गुना बढ़ गईं….


प्याज उत्पादक किसानों की परेशानी, बुआई महंगी हुई और अब बाजार दाम भी नहीं मिल रहे।


DeshGaon
उनकी बात Updated On :

इंदौर। प्रदेश में किसानों की आय दोगुने होने का दावा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था लेकिन किसानों की स्थिति देखकर ऐसा नहीं लगता। गेहूं का सीज़न शुरु होने के बाद से ही किसान दाम कम मिलने की शिकायत करते रहे और बताते रहे कि कैसे उन्हें इससे कोई लाभ नहीं हो रहा है। हालांकि इसके बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद अब प्याज के किसान परेशान हैं। इन किसानों के मुताबिक प्याज उगाने की लागत काफी बढ़ चुकी है और अब उन्हें सही दाम भी नहीं मिल रहे हैं। सुनिये किसान की बात।

 





Exit mobile version