आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 150 टीचर-स्टूडेंट्स हुए कोरोना संक्रमित

रायपुर जिला प्रशासन ने यहां दो कंटेनमेंट जोन बनाया है और सभी छात्रों की जांच हो रही है। इस बीच यह शिकायत मिल रही है कि यहां एक ही कमरे में पांच-पांच स्टूडेंट्स को रखा गया है।

iit bhilai raipur campus

रायपुर। आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 150 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके पहले यहां यह संख्या 50 थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में कोरोना विस्फोट हुआ है।

रायपुर जिला प्रशासन ने यहां दो कंटेनमेंट जोन बनाया और सभी छात्रों की जांच हो रही है। इस बीच यह शिकायत मिल रही है कि यहां एक ही कमरे में पांच-पांच स्टूडेंट्स को रखा गया है।

ये छात्र यहां पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं जबकि आईआईटी के निदेशक रजत मूना का कहना है कि सभी छात्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

एहतियात के लिए हॉस्टल के साथ-साथ सभी ऑफिस को सैनिटाइज कराया गया है। आईआईटी कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। छात्रों को दवाएं आदि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही हैं।

First Published on: January 6, 2022 8:11 PM