छत्‍तीसगढ़ः 15 दिन के रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ पोर्टल, अब एक सेकेंड में मिलेगी भवन की अनुज्ञा

जानकारी के मुताबिक, इस डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली सुविधा से 500 वर्ग मीटर (5382 वर्ग फीट) तक के आवासीय भूखंडों के लिए लोगों को सरलता से भवन अनुज्ञा मिलेगी।

anugya portal

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़वासियों को नए साल पर बड़ी सौगात देते हुए सोमवार को निवास कार्यालय से डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारंभ किया।

डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली के शुभारंभ से लोगों को अपने आशियाने के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे और अब एक सेकेंड में ही भवन की अनुज्ञा मिल सकेगी।

जानकारी के मुताबिक, इस डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली सुविधा से 500 वर्ग मीटर (5382 वर्ग फीट) तक के आवासीय भूखंडों के लिए लोगों को सरलता से भवन अनुज्ञा मिलेगी।

15 दिनों के रिकॉर्ड समय में इस पोर्टल को तैयार किया गया है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री बघेल ने पहले ही कर दी थी। सीएम बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों को 5000 वर्गफीट तक के मकानों को परमिशन तुरंत मिलेगी।

इस पोर्टल की विशेषता यह है कि बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुज्ञा जारी होगी। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी और इस सुविधा के शुरू हो जाने से लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।

First Published on: January 3, 2022 3:14 PM