IAS अध‍िकारी पी नरहरि कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

पी नरहरि ने ट्वीट में लिखा है कि वे बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने अनुरोध किया है कि जो भी एक सप्‍ताह में उनके संपर्क में आए हैं वे भी खुद को आइसोलेट कर लें।

p narhari corona positive

भोपाल। मध्‍यप्रदेश के वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी व उद्योग विभाग के आय़ुक्त पी नरहर‍ि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट कर दी है।

पी नरहरि ने ट्वीट में लिखा है कि वे बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने अनुरोध किया है कि जो भी एक सप्‍ताह में उनके संपर्क में आए हैं वे भी खुद को आइसोलेट कर लें।

प्रदेश में शनिवार को लिए गए सैंपलों में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से छह भोपाल के हैं। दिसंबर 2021 में पहली बार इतने मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में रविवार शाम को आई जांच रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर में आठ, रायसेन में दो, बैतूल, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर और सिंगरौली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इन मरीजों की पहचान 60 हजार 274 सैंपलों की जांच में हुई है और इस तरह से कोरोना संक्रमण की दर 0.03 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही दिन में 16 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। सक्रिय संक्रमितों की संख्या भोपाल में 82 और प्रदेश में 160 पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि सभी सक्रिय संक्रमितों की हालत अच्छी है।

First Published on: December 13, 2021 8:00 PM