इंदौरः बीते 24 घंटे में मिले 1153 नए कोरोना पॉजिटिव, सात संक्रमितों की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 1153 नए मरीज मिले जबकि सात लोगों की मौत हो गई।

indore-corona

इंदौर। इंदौर जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1153 नए संक्रमित मिले हैं और इस तरह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1200 के नीचे आ गई है।

देर रात जारी स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 1153 नए मरीज मिले जबकि सात लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार को 9456 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 8259 सैंपल निगेटिव पाए गए जबकि जिले के विभिन्न अस्पतालों व कोविड केंद्रों से 1531 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

जिले में अब तक 1 लाख 41 हजार 600 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 1281 तक पहुंच चुका है।

फिलहाल 12 हजार 426 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर्स में चल रहा है।

1 मार्च से 18 मई के महज 79 दिनों में 76 हजार 569 मरीज मिले और इस दौरान मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या 11 अप्रैल से 14 मई के बीच रही।

9 अप्रैल को इंदौर में 923 मरीज थे, जो अगले ही दिन बढ़कर 1500 पार हो गए। उसके बाद लगातार मरीज बढ़े और हर दिन 1600 से 1800 मरीज आए।

First Published on: May 19, 2021 1:10 PM