भोपाल में 1836 तो इंदौर में 1837 नए मरीज़, 88 की मौत, कैबिनेट मंत्री भी हुए संक्रमित

देश में पिछले चौबीस घंटों में 3,13,777  नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 2638 लोगों की मौत हुई है।

इंदौर। चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 1837 नए मरीज़ मिले हैं। इस बीच सात मरीज़ो की मौत भी हुई है। इंदौर में अब तक कुल 1113 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और करीब 105429 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां बीते तीन दिनों से संक्रमण की दर करीब 23 प्रतिशत पर स्थिर है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह आंकड़ा बेहतर माना जा रहा है।

बीते करीब एक हफ्ते से संक्रमण की दर 23 से अधिक ही थी। सोमवार को डिस्चार्ज होकर घर जाने वाले मरीज़ों की संख्या कम रही। चौबीस घंटों के दौरान 654 मरीज़ स्वस्थ होकर घर गए।

वहीं भोपाल में 26 अप्रैल को 1836 नए संक्रमित मिले। इस बीच यहां नौ लोगों की मौत हुई। सोमवार को यहां 1200 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर गए।

वहीं प्रदेश की बात करें तो रविवार को 12686 मरीज़ मिले हैं। इस दौरान 88 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में फिलहाल 92534 सक्रिय मरीज़ हैं। प्रदेश में अब तक 5221 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को प्रदेश सरकार के एक मंत्री भी संक्रमित हो गए।  अब तक सबसे एहतियात से नज़र आने वाले प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

इस दौरान आक्सीजन की कमी से मौत का सिलसिला जारी है। मुरैना में बीस मिनिट तक के लिए ऑक्सीजन मशीन बंद पड़ गई। इस दौरान तीन मरीज़ों की मौत हो गई।

इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों में 3,13,777  नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 2638 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,76,20,196 है जिसमें से 1,45,81,324 ठीक हो चुके हैं। देश में आंकड़ों के हिसाब से अब तक 1,97,756 लोगों की मौत हो चुकी है।

First Published on: April 27, 2021 10:19 AM