इंदौर कलेक्‍टर मनीष सिंह ने कहा- जिले में अभी व‍िवाह समारोह की अनुमति नहीं

कोरोना महामारी से निपटने और संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने अब शादियों की अनुमति पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से तय शादियों को स्थगित करने की अपील भी की है।

manish-singh-on-marriage-ceremony

इंदौर। कोरोना महामारी से निपटने और संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने अब शादियों की अनुमति पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से तय शादियों को स्थगित करने की अपील भी की है।

इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यदि आप शादी कर रहे हैं तो मान के चलिए कि आप खुद को और अपने परिवार के लोगों को गंभीर संकट में डाल रहे हैं। सौ फीसदी इससे संक्रमण होगा। मेरा मानना है कि अभी 30 अप्रैल तक घरों में ही रहें।

इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि अस्पतालों की एक सीमा है। हमारे सारे अस्पताल और आईसीयू बेड भर चुके हैं।

अब इतनी क्षमता नहीं है कि हम नए मरीजों को जगह दे पाएं इसलिए हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए भी ऐसे काम नहीं करना है जिससे संक्रमण को बढ़ने का मौका मिले। इंदौर जिले में अभी हम शादी की कोई अनुमति नहीं दे रहे हैं।

First Published on: April 20, 2021 2:33 PM