होटल कर्मचारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मुझे किसी से परेशानी नहीं

शहर के सनावद रोड स्थित होटल राज रेसिडेंसी के कर्मचारी दीपक रेवारी (36 वर्ष) ने बीती रात फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह कमरे में शव लटकता देखकर साथी कर्मचारी अवाक रह गए।

suicide-by-hanging

खरगोन। शहर के सनावद रोड स्थित होटल राज रेसिडेंसी के कर्मचारी दीपक रेवारी (36 वर्ष) ने बीती रात फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह कमरे में शव लटकता देखकर साथी कर्मचारी अवाक रह गए।

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना होटल मैनेजर और होटल मालिक को दी। सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मृतक दीपक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि मुझे किसी ने परेशानी नहीं है, मेरी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए।

होटल मैनेजर मोहन रेवाडी ने बताया कि होटल में सर्विस वेटर का काम करने वाले दीपक रेवारी का शव सुबह कमरे में लटकता देख अन्य साथी कर्मचारियों ने उन्हें सूचना दी थी।

दीपक ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अपने कमरे में रस्सी के सहारे पंखे पर फंदा डाल आत्महत्या की है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक जब दीपक कमरे से नहीं निकला तो स्टाफ सदस्य सावन उसे बुलाने कमरे में गया, जहां वह फंदे पर झूलता मिला। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

मैनेजर ने बताया कि दीपक मुलत: राजस्थान का रहने वाला है और यहां तीन साल से काम कर रहा था। कुछ पारिवारिक परेशानियों के चलते उसने यह कदम उठाया है। दीपक का एक बेटा और एक बेटी भी है। उसकी मौत की सूचना परिजनों को भी दे दी गई। शव पीएम के बाद राजस्थान पहुंचाया जाएगा।

First Published on: February 8, 2021 6:23 PM