दमोहः हरसिद्धि माता मंदिर से चांदी के छत्र व मुकुट चोरी करने वाला गिरफ्तार

नगरपालिका परिसर में स्थित हरसिद्धि माता के मंदिर में मंगलवार की दोपहर चांदी के छत्र व मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गुरुवार को आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

damoh-police

हटा। हटा नगरपालिका परिसर में स्थित हरसिद्धि माता के मंदिर में मंगलवार की दोपहर चांदी के छत्र व मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गुरुवार को आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की एक बैठक हो रही थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दीपक (26 वर्ष) पिता रूपनारायण दुबे निवासी चंडी जी वार्ड हटा ने मंदिर की कुंडी तोड़कर देवी प्रतिमा के सिर का मुकुट और छत्र चुरा लिया, जिसका वजन लगभग 500 ग्राम था।

हालांकि, पूरी घटना नगरपालिका परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआई पीके चौधरी, आऱक्षक शैलेंद्र राजपूत, भगत सिंह आदि ने दमोह नाके पर मुखबिर की सूचना मिलने के बाद आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये कीमत का चोरी किया गया चांदी का छत्र व मुकुट बरामद कर लिया और उसके खिलाफ धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

First Published on: January 14, 2021 6:16 PM