भोपाल में 188 के साथ प्रदेश में 635 नए संक्रमित

इंदौर में 76 तो ग्वालियर और जबलपुर में 30-30 नए संक्रमित मिले हैं। बीते चौबीस घंटों में सात नागरिकों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8298 है।

Photo Credit: Pan American Health organization

भोपाल। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 635 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें एक बार फिर भोपाल में संक्रमितों के मिलने की संख्या सबसे अधिक रही  जहां 188 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदौर में इंदौर में 76 और ग्वालियर तथा जबलपुर में 30-30 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा हरदा में 21, सागर में 17, मुरैना, बैतूल, रीवा और सतना में 16-16, सीधी में 14, सिंगरौली में 11, होशंगाबाद में 13 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में सात लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ प्रदेश में अब तक 2965 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 868 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 8298 है।

First Published on: November 3, 2020 12:38 AM