MP में फिर फैलने लगा कोरोना संक्रमण, इंदौर में ज्वैलरी दुकान सील

कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े परेशान करने वाले हैं।रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों में 27648 लोगों की जांच की गई इनमें 1363 संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह संक्रमण करीब 5% की दर से बढ़ रहा है। भोपाल और इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है।

Picture Courtesy: The Hindu

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के 1363 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर जिला एक बार फिर कोरोना संक्रमित के मामले में पहले नंबर पर आ गया है। यहां 255 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद भोपाल में 231 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें सबसे ज्यादा तीन इंदौर में हैं।

कोरोना संक्रमण के नए आंकड़े परेशान करने वाले हैं।रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों में 27648 लोगों की जांच की गई इनमें 1363 संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह संक्रमण करीब 5% की दर से बढ़ रहा है। भोपाल और इंदौर के अलावा अन्य शहरों में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है।

ग्वालियर में जहां 92 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं तो वहीं जबलपुर में 60, खरगोन में 23 , सागर में 30, उज्जैन में 27, होशंगाबाद में 18, धार में 23, शिवपुरी में 28, रतलाम में 64, रीवा में 45, सतना में 22, नीमच में 12, विदिशा में 39, दमोह में 18, बड़वानी में 22, रायसेन में 23, राजगढ़ में 26, छतरपुर में 18, सिंगरौली में 20, अशोक नगर में 25, गुना में 15 और भिंड में 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार काम किया जा रहा है। इंदौर में आनंद ज्वेलर्स नाम की जिस दुकान पर 30 से अधिक कर्मचारी संक्रमित पाए गए थे उसे प्रशासन ने सात दिनों के लिए सील कर दिया है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में कलेक्टर मास्क ना लगाने पर अर्थदंड भी लगा रहे हैं। इनके अलावा भी कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं।

First Published on: November 19, 2020 11:33 PM