MPBSE MP Board 10th 12th Result 2023: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, mpbse.nic.in पर ऐसे देखें अपना रिजल्ट

MP Board MPBSE 10th 12th Result 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 25 मई 2023 यानी गुरुवार को साढ़े 12 बजे जारी कर दिए गए।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुरुवार 25 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे भोपाल में एमपी बोर्ड ऑफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर लॉगइन कर परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

बता दें कि 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं के 9.66 लाख और 12वीं के 8.57 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स माशिमं के MPBSE MOBILE APP पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यह ऐप स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें MP Board का 10वीं-12वीं का रिजल्ट –

उम्मीदवार एसएमएस के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। एसएमएस के जरिये रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को MPBSE10 या MPBSE12 एवं रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। कुछ समय पश्चात आपका रिजल्ट इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।

SMS के जरिये ऐसे करें चेक –

First Published on: May 25, 2023 12:20 PM