UPPSC 173 पदों पर नियुक्ति के लिए करवाएगी परीक्षा, 6 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरी का अवसर

प्रतीकात्मक चित्र

भोपाल। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की UPPSC PCS 2023 परीक्षा का पंजीयन 3 मार्च से शुरू हो चुका है। इस परीक्षा को संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा कहा जाता है। इस परीक्षा के तहत कुल 173 पद भरे जा रहे हैं।

परीक्षा में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसे लेकर आयोग की वेबसाइट पर एक संक्षिप्त अधिसूचना प्रकाशित की गई है और विस्तृत सूचना ऑनलाइन पंजीकरण से पहले जारी किए जाने की संभावना है।

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल है और परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है।

यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।

वहीं सरकारी नियमों के अनुसार, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष तक की छूट दी गई है। निचली और ऊपरी आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तारीख 1 जुलाई, 2023 है।

इस परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क और अन्य विवरण पंजीकरण से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

हालांकि जिन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, नियमों के मुताबिक वे इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

 आवेदन कैसे करें –

First Published on: March 6, 2023 10:18 AM