इस साल हैं विवाह के लिए मुहूर्त की भरमार, रात से ज्यादा दिन में लग्न मुहूर्त

पंचांगों के अनुसार नए साल 2022 में रात के लग्न मुहूर्तों से ज्यादा दिन के लग्न मुहूर्त रहेंगे। रात के लग्न कम हैं जबकि विवाह के लिए दिन के मुहूर्त 42 बताए गए हैं। इसके साथ ही सायंकाल गोधूलि बेला में भी शादियों के 24 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

shubh muhurat

दो साल से कोरोना के कारण और शादियों के मुहूर्त की कमी से विवाह करने की राह ताक रहे लोगों पर जबरदस्त मार पड़ी थी। हालांकि, इस साल 2022 में विवाह के मुहूर्तों की भरमार रहेगी।

पंचांगों के अनुसार नए साल 2022 में रात के लग्न मुहूर्तों से ज्यादा दिन के लग्न मुहूर्त रहेंगे। रात के लग्न कम हैं जबकि विवाह के लिए दिन के मुहूर्त 42 बताए गए हैं। इसके साथ ही सायंकाल गोधूलि बेला में भी शादियों के 24 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

बता दें कि कोरोना से पहले तक शादी विवाह में रात्रि लग्न में ही पाणिग्रहण संस्कार और फेरे होते आए हैं। दिन के विवाह लग्न लोग नजर अंदाज कर देते थे, लेकिन इन दो साल में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में दिन में भी शादियां संपन्न हुईं। यही वजह है कि अब लोग दिन के भी लग्न मुहूर्त में विवाह करने लगे हैं।

कोरोना के कारण लोगों की सोच बदल रही है। साल 2022 के लिए लोग दिन के भी विवाह मुहूर्त निकलवा रहे हैं। दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते लोगों की सोच बदली है।

डॉ. अशोक शास्त्री के अनुसार अब लोग चकाचौंध से दूर होकर दिन के लग्न भी लेने लगे हैं। विवाह की शहनाइयां नए साल 2022 में 15 जनवरी से बजना शुरू होंगी और इस साल में विवाह मुहूर्त का टोटा नहीं रहेगा।

यद्यपि साल में केवल 8 माह ही विवाह होंगे लेकिन इस अवधि में 87 दिन मुहूर्त रहेंगे। साल 2021 में सिर्फ 62 दिन ही मुहूर्त थे। इसमें भी कोरोना के कारण विवाह कम हुए थे।

इन मुहूर्त में सर्वाधिक विवाह 3 मई को अक्षय तृतीया पर होंगे। वहीं खरीदारी के लिए 14 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी का दिन शुभ रहेगा। इस वर्ष का अंतिम पुष्य नक्षत्र योग 21 और 22 दिसंबर को जबकि नए साल के पहले 18 जनवरी को भौम पुष्य योग रहेगा। इन योगों में खरीदी मंगलकारी होना मानी जाती है।

आगामी सीजन में अच्छे व्यापार की उम्मीद –

व्यापारियों को इस बार नए सीजन में भी शादियों के दौरान अच्छे व्यापार की उम्मीद है। जानकारों के अनुसार लग्नसरा की ग्राहकी के कारण बाजार में बूम होने की उम्मीद है। सराफा के साथ किराना-कपड़ा सहित अन्य सेक्टर में भी अच्छा व्यापार होने के आसार दिख रहे हैं।

कोरोना का डर, सीमित दायरे में शादी करने की प्लानिंग –

डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया कि लगातार दो सालों से कोरोना के कारण अधिकांश शादियां टाली जा रही हैं, लेकिन इस बार भी कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए लोग सीमित दायरे में शादी करने की सोच रहे हैं।

कोरोना के चलते अगर लॉकडउन की स्थिति बनती है तो शादियों और बाजार पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ेगा जिससे इस साल भी कोरोना से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। वहीं बैंड-बाजा, टेंट-डीजे आदि से जुड़े लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा। यह साल भी इनके लिए घाटे का होगा।

नए साल में किस माह में कितने आएंगे विवाह मुहूर्त

डॉ. अशोक शास्त्री के मुताबिक अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में सावे नहीं। साल 2022 में तीन महीने अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में चातुर्मास के कारण शादियों के कोई शुभ मुहूर्त नहीं होंगे। इन महीनों को छोड़ दें तो फिर 2022 में लगभग पूरे साल शादियों के जमकर शुभ मुहूर्त हैं।

First Published on: January 11, 2022 2:36 PM