नरसिंहपुरः धान बेचने के लिए 20 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

paddy sell

बाजार में 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू हो रही मक्के की खरीदी

नरसिंहपुर। जिले में मक्का उत्पादक किसानों की स्थिति बहुत अधिक बदतर हो गई है। खुले बाजार और मंडियों में मक्के की दर 600 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू हो रही है। जो सबसे बेहतर क्वालिटी में 1100-1200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच रही है। जिले में 15 अक्टूबर तक पंजीयन की अंतिम तिथि तक धान उत्पादक किसानों की संख्या 20598 है। यह संख्या थोड़ी और बढ सकती है।

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह नरसिंहपुर जिले में भी मोटे अनाज व खरीफ फसल की कुछ जींसों के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तक रही। अंतिम तारीख तक जिले में धान बेचने के लिए 20598 किसानों ने पंजीयन कराया है जबकि ज्वार उत्पादक पंजीयन कराने वाले किसान महज 233 रहे। बाजरा के लिए सिर्फ तीन पंजीयन हुए हैं। इस बार जिले में लगभग 71000 हेक्टेयर क्षेत्र में धान का उत्पादन हुआ है।

धान की खरीदी दीपावली के बाद समर्थन मूल्य पर शुरू हो जाएगी। मक्के की कटाई इस समय जिले में जोरों से चल रही है, लेकिन विडंबना है कि इस बार जिले में मक्के की खरीदी समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही है। किसानों ने रकबा इस उम्मीद के साथ बढ़ाया था कि समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी होने से उन्हें खरीफ फसल के अच्छे दाम मिलेंगे और लाभ पहुंचेगा। लेकिन, उनकी उम्मीदों पर पानी फ़िर गया है।

अब तक इसकी घोषणा नहीं होने से खुले बाजार में मक्का न्यूनतम दर 600 रुपये प्रति क्विंटल तक गिरा है। शुरुआती दाम 600 रुपये प्रति क्विंटल से शुरू हो रहे हैं जो उम्दा क्वालिटी तक 1100-1200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच रहे हैं। इस समय मंडियों में मक्के की आवक बढ़ी है। एक-एक मंडी में हजार हजार क्विंटल मक्का आ रहा है। अब इसे बिचौलिये तेजी से खरीद रहे हैं।

बीते वर्ष लगभग 24000 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्के की बुवाई थी जो इस वर्ष बढ़कर करीब 32000 हेक्टेयर हुई है। अगर प्रशासन समर्थन मूल्य पर मक्के की खरीदी नहीं करता तो किसानों को बहुत अधिक क्षति पहुंचेगी और शासन की यह मंशा भी दरकिनार हो जाएगी कि खेती को लाभ का धंधा बनाया जाए। फिलहाल मक्का उत्पादक किसान शासन से उम्मीद लगाए हैं कि जल्द ही समर्थन मूल्य पर वह मक्के की खरीदी की शुरुआत की घोषणा करेगी, लेकिन पंजीयन नहीं होने से अब मायूसी है।

करेली मंडी के गुरुवार को यह रहे
दाम और आवक

चना 4600 से 5088

केशरिया चना 5000 से 5500

आवक- 1500 बोरे

मसूर 4800 से 5565

आवक- 300 बोरे

बटरी 4400 से 4770

आवक- 200 बोरे

तुअर 5800 से 6511

आवक- 100 बोरे

उड़द 4000 से 6601

मूंग 5000 से 7600

आवक- 100 बोरे

गेहूं 1300 से 1467

आवक- 400 बोरे

मक्का 600 से 1200

आवक- 1000 बोरे

सोयाबीन 3000 से 4242

आवक- 400 बोरे

First Published on: October 15, 2020 6:59 PM