“…नहीं तो हम और हमारा परिवार भाजपा को कभी वोट नहीं देंगे”, सरकारी नौकरियों के लिए भोपाल में प्रदर्शन

भर्ती सत्याग्रह करने वाले बेरोजगार युवाओं का भोपाल में बड़ा प्रदर्शन, सीएम के नाम दिया ज्ञापन और फिर दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल। शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं ने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले भोपाल में कर्मचारी चयन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान युवाओं ने कहा कि यदि  सरकार उनकी मांगों के अनुरूप नौकरियां नहीं देती है तो वे यहां से शपथ लेकर जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में भाजपा को वोट नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाम मंचों पर एक लाख नौकरियों का वादा करते आए हैं लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर बेरोजगार युवा उनके वादे पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।

इंदौर में भर्ती सत्याग्रह करने वाले संगठन नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन से जुड़े युवाओं ने व्यापम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

यह युवा वर्ग 3 की 51000 शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारी चयन कार्यालय द्वारा एसआई और दूसरी परीक्षाओं में हो रही देरी पर भी नाराजगी जता रहे हैं।

इन युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकारी नौकरियों को लेकर और इंतजार करवाया गया तो अब प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में युवाओं ने जो मांगें की हैं उनमें…

First Published on: November 9, 2022 2:28 PM