किसान आंदोलनः संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को भेजा चार सूत्रीय एजेंडा व वार्ता की तारीख

sanyukta-kisan-morcha

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 24 दिसंबर को संयुक्‍त किसान मोर्चा को भेजे गये पत्र के जवाब में आज शाम मोर्चे के घटक संगठनों और नेताओं ने दिल्‍ली के सिंघू बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर के सरकार को अपनी ओर से चार एजेंडे भेजे हैं और बैठक का समय दिया है।

किसान संगठनों ने संयुक्‍त सचिव, कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय, विवेक अग्रवाल को भेजे पत्र में सबसे पहले तो कहा है कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर गलतबयानी न करे और सरकारी तंत्र का इस्‍तेमाल कर के किसानों के खिलाफ दुष्‍प्रचार बंद करे।

चालीस संगठनों के इस मोर्चे ने अगली बैठक के लिए 29 दिसंबर को दिन में 11 बजे का वक्‍त सरकार को दिया है और चार एजेंडे क्रम से रखे हैं।

किसानों द्वारा की गयी प्रेस कान्‍फ्रेंस को नीचे देखा जा सकता है…

First Published on: December 26, 2020 9:28 PM