छत्‍तीसगढ़ की बेटी मोनिका पाढ़ी ने इंग्लैंड कॉमनवेल्थ कराटे में किया कमाल, जीता रजत पदक

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय व राज्य स्तर की कई चैंपियनशिप में कई अवार्ड प्राप्त कर चुकी मोनिका पाढ़ी ने 8 सितंबर को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

monika padhi karate player

राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव की बेटी मोनिका पाढ़ी ने टर्की में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए रजत पदक जीत कर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सेवानिवृत सहायक खाद्य अधिकारी महेंद्रनाथ पाढ़ी व हाउसवाइफ कल्पना पाढ़ी की पुत्री मोनिका की स्कूली शिक्षा स्थानीय वाइडनर इंग्लिश स्कूल तथा जेएलएम गायत्री विद्यापीठ में हुई है।

राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय व राज्य स्तर की कई चैंपियनशिप में कई अवार्ड प्राप्त कर चुकी मोनिका पाढ़ी ने 8 सितंबर को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

जिला कराटे संघ के सचिव व मोनिका पाढ़ी के कोच मुरली सिंह भरतद्वाज के मुताबिक, इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में 20 देशों के कुल 500 कराटे खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं और मोनिका भी इसमें शामिल है।

बता दें कि राजनांदगांव की मोनिका पाढ़ी छत्तीसगढ़ की एकमात्र खिलाड़ी है जिसे उसके पिछले शानदार परफॉर्मेंस के बूते ही कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में जाने का मौका मिल पाया है।

कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन (किओ) के मेंटर हांशी भारत शर्मा, जो वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल मेंबर भी हैं, के नेतृत्व में 50 खिलाड़ियों का दल टर्की पहुंचा है। वहां मोनिका पाढ़ी ने अपने ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर राजनांदगांव को गौरवान्वित किया है।

मोनिका को उनके कराटे कौशल के चलते ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंकज विक्रम खेल पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।

मोनिका की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिवारी, महासचिव अमल ताल्लुकदार, सह-सचिव बी नायडू सहित राजनांदगांव मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

First Published on: September 13, 2022 3:38 PM