भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा को बताना चाहिए, उदयपुर हत्याकांड के अपराधियों से क्या संबंध

यह साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का षड़यंत्र तो नहीं है। ये एक एंगल है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार दंगे कराओ। इसके पीछे षड़यंत्रकारी कौन हैं, उनके साथ कौन है यह जांच का विषय है।

cg cm baghel

रायपुर। उदयपुर घटना को लेकर छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि उदयपुर में जिस तरह से बर्बर हत्या की गई उसे कोई भी सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।

सीएम बघेल ने कहा कि मैंने भी मांग की है कि आरोपी को जल्द सजा मिलनी चाहिए। लेकिन, जो दूसरा एंगल आ रहा है वो भाजपा को बताना चाहिए कि जो अपराधी है उनका उनसे (भाजपा से) क्या संबंध है?

सोशल मीडिया पर लगातार आ रहा है कि उनका (आरोपियों का) भाजपा से संबंध है, तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका उनसे संबंध है या नहीं।

यह साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का षड़यंत्र तो नहीं है। ये एक एंगल है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार दंगे कराओ। इसके पीछे षड़यंत्रकारी कौन हैं, उनके साथ कौन है यह जांच का विषय है।

मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बैकुंठपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे पहले पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने पर उदयपुर (राजस्थान) में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को छत्तीसगढ़ स्वतःस्फूर्त बंद रहा।

चाय और पान की गुमटियां तक बंद रहीं। बंद के दौरान कहीं भी टकराव या विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश में बंद का आह्वान किया था। इसे भाजपा समेत कुछ अन्य राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स और स्थानीय व्यापारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

शिक्षण संस्थानों से लेकर बाजार, माल, मल्टी प्लेक्स, टाकीज और पेट्रोल पंप भी दोपहर तक बंद रहे। सभी तरह की आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था।

First Published on: July 3, 2022 5:22 PM