आइईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सीआरपीएफ जवान घायल, हेलीकॉप्टर से लाया गया रायपुर

सुबह सीआरपीएफ बटालियन 153 के जवान गश्त पर निकले ही थे कि सीआरपीएफ कैंप से कुछ दूरी पर यह आइईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें एएसआई के पैर में गंभीर चोट पहुंची है।

cg crpf jawan injured in ied blast

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्‍सलियों द्वारा लगाई प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात मोहम्मद असलम नामक एक जवान घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, आईईडी ब्लास्ट की यह घटना सुबह लगभग नौ बजे के करीब की बताई जा रही है। बीजापुर व जगरगुंडा क्षेत्र के अंदरूनी पेगड़ापल्ली सड़क के समीप यह हादसा हुआ।

सुबह सीआरपीएफ बटालियन 153 के जवान गश्त पर निकले ही थे कि सीआरपीएफ कैंप से कुछ दूरी पर यह आइईडी ब्लास्ट हुआ जिसमें एएसआई के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

घायल जवान मोहम्मद असलम का बासागुड़ा के प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद हेलीकॉप्‍टर के द्वारा रायपुर भेजा गया। बताया जा रहा है कि जवान की हालत गंभीर है। नक्सल विरोधी अभियान पर निकले जवान रूटीन गश्‍त पर निकले थे।

इस घटना के संबंध में नक्सल आपरेशन के एएसपी आदित्य पांडे ने बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में यह घटना सुबह हुई है जिसमें सीआरपीएफ 153 बटालियन का एएसआई घायल हो गया है। पैर में चोट लगी है, जिसे हेलीकॉप्‍टर से रायपुर भेजा जा रहा है।

First Published on: January 14, 2023 3:21 PM