CG: हैदराबाद जाते वक्‍त खेत में पलटा ट्रक, पशुओं की तस्करी के आरोप में ट्रक ड्राइवर-हेल्‍पर की पिटाई

ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए ड्राइवर और हेल्पर को स्थानीय आंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

cg villagers thrash driver helper

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में पशुओं की तस्करी करने के आरोप में ट्रक ड्राइवर व उसके साथी हेल्‍पर की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए ड्राइवर और हेल्पर को स्थानीय आंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की बुरी तरह से पिटाई के बाद ट्रक ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।

दूसरी तरफ, स्थानीय पुलिस थाने में ट्रक ड्राइवर व हेल्पर के खिलाफ छत्‍तीसगढ़ कृषि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

अभनपुर थाना क्षेत्र में आधी रात को ट्रक में चोरी-छिपे 65 भैंसे हैदराबाद ले जाया जा रहा था, जो चिंगारभाठा गांव में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।

ट्रक के पलटने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब देखा कि इसमें पशुधन लदे हुए हैं तो उन्होंने पशु तस्करी के आरोप में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की जमकर धुनाई कर दी।

First Published on: January 9, 2023 3:07 PM