बुरहानपुर में तेज बारिश से 20 हजार क्विंटल मक्‍का भींगा, केले की फसल को भी नुकसान

मंगलवार को तेज बारिश शुरू होने के पहले तेज हवा भी चली जिससे कई क्षेत्रों में मक्का-केला सहित अन्य फसलों को काफी ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।

burhanpur rain makka crops

बुरहानपुर। बुरहानुपर जिले में मंगलवार को भी तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे से ही खकनार क्षेत्र के तुकईथड़, डोईफोड़िया सहित अन्य गांवों में काफी जोरदार बारिश हुई।

बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े 12 बजे से जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश शुरू हो गई थी। बीते दिन सोमवार को भी जिले में तेज बारिश हुई थी जिसकी वजह से लगभग 20 हजार क्विंटल मक्का भींग गया था।

इसके साथ ही साथ खेतों में सुखाने के लिए रखी गई करीब 20 हजार क्विंटल हल्दी भी तेज बारिश के कारण भींग गई जिससे किसानों व व्यापारियों को काफी ज्यादा आर्थिक नुकसान की आशंका है।

मंगलवार को तेज बारिश शुरू होने के पहले तेज हवा भी चली जिससे कई क्षेत्रों में मक्का-केला सहित अन्य फसलों को काफी ज्यादा नुकसान होने की आशंका है। फिलहाल कितना नुकसान हुआ है इसका कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।

तेज बारिश व आंधी-तूफान से पहले भी नुकसान उठा चुके हैं किसान –

बुरहानपुर जिले में 28 अप्रैल को आए आंधी-तूफान और तेज बारिश की वजह से स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ था और इसमें भी सबसे ज्यादा नुकसान केला उत्पादक किसानों को हुआ था।

जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर केले के खेतों का सर्वे कराया था और इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी जिसमें 35 सौ से ज्यादा किसानों को 17 करोड़ रुपये मुआवजा वितरण का उल्लेख किया गया था। हालांकि यह राशि अब तक किसानों के खाते में नहीं पहुंची है।

प्रदेश के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, चालू सप्ताह के अगले पांच दिन तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा इसलिए किसानों को अपनी फसलों के लेकर सतर्क रहना होगा।

First Published on: May 16, 2023 12:55 PM