बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बिसेन को बाउंसरों ने चढ़ने से रोका, वीडियो वायरल

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और वरिष्ठ राजनेता गौरी शंकर बिसेन युवा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंच पर पहुंचे तो उन्हें बाउंसरों ने रोका और कथित तौर पर बदतमीजी की।

balaghat mla gaurishankar bisen

बालाघाट। जिले के परसवाड़ा भादुकोटा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के लगे दिव्य दरबार के मंच पर चढ़ने को लेकर स्थानीय विधायक गौरीशंकर बिसेन और पंडित शास्त्री के बाउंसरों में जमकर भिड़ंत हो गई जिससे वहां असहज स्थिति बन गई।

राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन को मंच पर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री से मिलने से पहले ही उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसरों ने रोक दिया। इससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पंडित शास्त्री के मंच पर जाने से रोकने पर विधायक बिसेन के पीएसओ द्वारा बाउंसरों को समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मिले निर्देशों का हवाला देकर उन्होंने विधायक और उनके पीएसओ की एक न सुनी और उन्हें मंच से नीचे जाने के लिए कहा।

ये सब नजारा देखकर पास ही खड़ी विधायक बिसेन की बेटी मौसम हरिनखेड़े बिलकुल ही स्तब्ध थीं और उन्होंने घटना पर नाराजगी भी जताई। मंच पर बिसेन के चढ़ने की होड़ के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री की वनवासी रामकथा के आयोजक और आयुष मंत्री रामकिशोर ने भी बाउंसरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए।

देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा का अंत विधायक बिसेन व उनकी बेटी द्वारा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के बहिष्कार के तौर पर हुआ और दोनों बाप-बेटी गुस्से में कार्यक्रम छोड़कर वापस बालाघाट के लिए रवाना हो गए।

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब विधायक गौरीशंकर बिसेन किसी विवाद में पड़े हों। वह अकसर ही अपनी राजनीतिक टिप्पणियों व प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए मशहूर हैं।

बीते दिनों वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल सहित अपने विरोधियों पर टिप्पणी हो या जिला परिवहन अधिकारी को अपशब्द कहकर जलील करने का काम, वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

First Published on: May 26, 2023 10:41 AM