तीसरे चरण में मप्र की नौ सीटों पर 62.28 प्रतिशत मतदान, राजगढ़ में सबसे ज्यादा और भिंड में सबसे ज्यादा


तेज़ धूप के कारण कम रही मतदाताओं की संख्या


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को शाम पांच बजे तक मप्र की नौ सीटों पर 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान का प्रतिशत बीते दो चरणों की तुलना में बेहतर रहा है। तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हुआ है तो वहीं सबसे कम मतदान भिंड लोकसभा में हुआ है। ये आंकड़े शाम पांच बजे तक ही के हैं ऐसे में अंतिम वोट प्रतिशत इससे कुछ आगे बढ़ेगा।

मंगलवार को तेज़ गर्मी के बीच मतदान शुरू हुआ। सुबह से ही नौ सीटों पर मतदाताओं की अच्छी तादाद नजर आई लेकिन इसके बाद जब गर्मी तेज हुई तो मतदाताओं की संख्या भी कम होने लगी।

राजगढ़ में शाम पांच बजे तक 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं सागर में 52.67 प्रतिशत, मुरैना में 55.25 प्रतिशत, भिंड में 50.96 प्रतिशत, गुना में 68.93 प्रतिशत, विदिशा में 69.20 प्रतिशत, भोपाल में 58.42 प्रतिशत, बैतूल में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ है।

तीसरे चरण में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ की सात लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें बिलासपुर में 60.05 प्रतिशत, दुर्ग में 67.33 प्रतिशत, जांजगीर- चांपा में 62.44 प्रतिशत, कोरबा में 70.60 प्रतिशत, रायगढ़ में  75.84 प्रतिशत, रायपुर में 61.25 प्रतिशत, सरगुजा में 74.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।



Related