भोपालः बस और डंपर की आमने-सामने हुई टक्कर, 13 यात्री घायल

bhopal bus dumper accident

भोपाल/इंदौर। भोपाल के बैरसिया के ग्राम भमोरा जोड़ पर शुक्रवार की दोपहर एक यात्री बस और डंपर की आमने-सामने की हुई जबरदस्त टक्कर में 13 यात्री घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, महादेव ट्रेवलर्स की बस भोपाल से बैरसिया होती हुई नरसिंहगढ़ जा रही थी। नजीराबाद की तरफ से रेत खाली कर डंपर ‌जा रहा था कि दोनों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को बस से निकालने में मदद की और स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची।

हादसे के कुछ देर बाद ही चार एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं जिनसे वहां से सभी घायलों को बैरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भिंड के गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक ने लगाई फांसी, मानसिक बीमारी से बताया जा रहा पीड़ित – 

भिंड के गोरमी थाने में पदस्थ 35 वर्षीय आरक्षक विजय यादव ने थाना परिसर में बने अपने निवास पर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक आरक्षक का मानसिक बीमारी का आगरा में इलाज चल रहा था। वह वर्ष 2016 से गोरमी थाने में पदस्थ था।

आरक्षक उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के ग्राम पचमुखा थाना बेबर का रहने वाला था। आरक्षक द्वारा जब फांसी लगाई गई तब पत्नी बच्चे को लेकर स्कूल गई थी। घर पर आरक्षक अकेला था।

रीवा के पोल्ट्री फॉर्म में मिली जली लाश, सरपंच पति के रूप में हुई शिनाख्त – 

रीवा जिले के जनेह थाना स्थित पोल्ट्री फॉर्म में एक जली हुई लाश मिली है जिसकी पहतान शुक्रवार सुबह पनासी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच बृजराज कुमारी के पति जीतेन्द्र सिंह पटेल के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।

इससे पहले उक्त शव मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था और वरिष्ठ अधिकारियों ने फॉरेंसिक यूनिट को मौके पर भेजा था।

इंदौरः एमजीएम कॉलेज रैगिंग मामले में 98 जूनियर्स को नोटिस जारी –

इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के साथ हुई रैगिंग के मामले में अब जांच पुलिस के हाथ में है। वरिष्ठ अधिकारी इस केस में लगातार अपडेट ले रहे हैं।

पुलिस टीम दो दिन पहले कॉलेज पहुंची थी और पूछताछ की थी। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। कॉलेज ने अब पुलिस को 700 जूनियर डॉक्टर्स की लिस्ट सौंपी है जिसमें से पुलिस ने 98 जूनियर्स को नोटिस जारी किए हैं।

इसमें पूछा गया है कि अगर उनके साथ रैगिंग हुई है, तो थाने आकर बयान दर्ज कराएं ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा सके। पुलिस को रैगिंग लेने वाले आठ सीनियर स्टूडेंट्स की तलाश है।

First Published on: July 29, 2022 12:46 PM