सीनियर आईपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद अफजल का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद अफजल का निधन हो गया। 1990 बैच के आईपीएस अफजल लंबे समय से ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफॉर्म जैसी बीमारी से ग्रस्त थे।

sm-afzal-death

भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी सैयद मोहम्मद अफजल का निधन हो गया। 1990 बैच के आईपीएस अफजल लंबे समय से ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफॉर्म जैसी बीमारी से ग्रस्त थे।

पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में वेंटीलेटर पर रखा गया था।

अपने काम को लेकर गंभीर रहने वाले अफजल व्यक्तिगत जीवन में हंसोड़ और शायराना अंदाज में जिंदगी जीने वाले अधिकारी थे।

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले अफजल को जब उनकी बीमारी का पता चला तो उन्होंने अपनी जीवटता नहीं छोड़ी।

ऑपरेशन के लिए ले जाए जाने से पहले भी उन्होंने एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अपने लिए शुभकामनाएं देने वालों का शुक्रिया अदा किया।

ये है उनका आखिरी जारी किया गया वीडियो, जिसमें उनकी जीवटता नजर आती है।

आईपीएस अधिकारी अफजल की पहली पोस्टिंग ग्वालियर अंचल के डबरा में हुई थी। बाद में उन्होंने ग्वालियर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी भी संभाली।

आईपीएस अफजल के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विनम्र, ईमानदार और अपने कर्तव्य को सर्वोपरि समझने वाले सैयद मोहम्मद अफजल के निधन से दुखी हूं। उनका जाना प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

First Published on: December 16, 2020 7:29 PM