नहर में समाई 54 यात्रियों से भरी बस, सीएम शिवराज ने मौके पर एनडीआरएफ को भेजा

नहर में बहाव कम करने के लिये बाणसागर बांध से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है  ताकि बस को आगे बहने से रोका जा सके।  शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे।

भोपाल। सीधी के रामपुर नैकिन थाना में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक यात्री बस एक नहर में जा गिरी है। इस बस में करीब 54 यात्री सवार थे। नदी में से अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं वहां  लोग नदी से तैरकर बाहर निकल आए। हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए है।

यह नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह से उसमें समा गई और नज़र आना ही बंद हो गई। पानी के तेज़ बहाव से बस आगे की ओर बह गई थी। हालांकि बाद में बस को निकालने के लिए क्रेन आदि का इंतज़ाम किया गया और इसके सहारे से उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई।

नहर में बहाव कम करने के लिये बाणसागर बांध से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है  ताकि बस को आगे बहने से रोका जा सके।  शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे।

बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है। उन्होंने सीधी के सांसद को भी मौके पर भेजा है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेजी जा रही है।

यह बस सीधी से सतना जा रही थी, साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। घटना के बाद पास के ग्रामीण और अन्य लोग बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे हालांकि नहर काफी गहरी है ऐसे में ये लोग ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। बस में सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। जो चीख-चीख कर अपने लोगों को बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल यहां के हालात बेहद दुखद हैं।

First Published on: February 16, 2021 10:02 AM