शिवपुरी में दलितों के मुंह में गंदगी भरकर जूते की माला पहनाने वालों के घर पर चला बुलडोजर

घटना का वीडियो वायरल होने और मामला गर्माता देखकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को एनएसए की कार्रवाई के निर्देश दिए और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए।

shivpuri bulldozer on dalit atrocity accused

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के सीधी में पेशाब कांड के आरोपी के बाद अब शिवपुरी में दलितों के साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले आरोपियों के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।

पुलिस व प्रशासन की टीम गुरुवार की सुबह नौ बजे ही आरोपियों के घर पर पहुंच गई और अतिक्रमण वाली जगह को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की।

मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिनमें से दो महिलाएं भी हैं। फिलहाल सात में से छह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

बता दें कि बीते 30 जून को शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के बिरखड़ी गांव में लड़कियों से छेड़छाड़ और चोरी के शक में आरोपियों ने दो दलित युवकों अनुज जाटव व संतोष केवट से मारपीट की थी।

इतना ही नहीं, उनका मुंह काला करने उसमें गंदगी भरी और उनके गले में जूते-चप्पलों की माला डाली और फिर इसके बाद जुलूस निकालकर पुलिस के सौंप दिया।

इस घटना के बाद भाजपा सहित अन्य संगठनों ने इस मामले को लेकर विरोध जताया और सीधी जैसे मामले से जोड़ दिया जिसके बाद प्रशासन जागा और हरकत में आते हुए आनन-फानन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी में लग गया।

मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा के मुताबिक, पीड़ित दलित युवकों की शिकायत पर अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानो और साइना बानो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें से एक आरोपी वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वकील खान की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

घटना का वीडियो वायरल होने और मामला गर्माता देखकर प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को एनएसए की कार्रवाई के निर्देश दिए और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में इस तरह कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

First Published on: July 6, 2023 12:47 PM