कैम्प लगाकर ग्रामीणों को एसपी ने बताए पेसा एक्ट के फायदे, शांति व विवाद निवारण समिति का गठन

ग्राम तुर्क-बगड़ी व तिरला में शिविर का लगाकर ग्रामीणों को एसपी ने बताए पैसा एक्‍ट के फायदे।

dhar sp on pesa act

धार। मध्यप्रदेश शासन की योजनानुसार पेसा एक्ट के तहत धार में थानों अंतर्गत ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन किया गया है और इसके साथ ही गांववालों को पेसा एक्ट के संबंध में अवगत भी कराया जा रहा है।

पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी से गांवों के आम नागरिकों को अवगत कराने के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मप्र के समस्त पुलिस अधीक्षकों को जिले में अधिक से अधिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके आलोक में शनिवार को एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली धार अंतर्गत ग्राम तुर्क बगड़ी में पेसा एक्ट कानून की जानकारी के लिए थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले 16 ग्रामसभाओं व तिरला के 98 गांवों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत सचिव व सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।

इसका मुख्य उद्देश्य गांव में शांति बनाए रखने के लिए गांव में होने वाले लड़ाई, झगड़ों व आपसी विवाद, जमीन संबंधित विवाद को शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा पारम्परिक पद्धति से ग्राम के विवाद निवारण करने का है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिंह द्वारा गांवों की जनता से घर में शांति स्थापित करने के लिए महिलाओं का सम्मान करना व छोटी-छोटी बातों में झगड़ा नहीं करने की भी बात बताई गई।

इस दौरान उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक अजाक निलेश्वरी डावर, नायब तहसीलदार सोनिका सिह, साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली धार निरीक्षक दीपक चौहान, तिरला टीआई जयराज सोलंकी व तुर्क बगड़ी सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद रहे।

First Published on: May 6, 2023 5:32 PM