कलेक्टर ने लगाई नयापुरा में चौपाल, पेयजल समस्या का निकला समाधान

कलेक्टर डॉ. जैन ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे किसी भी समस्या या शिकायत की स्थिति में सीएम हेल्पलाइन का अवश्य प्रयोग करें।

dhar collector chaupal

धार। कलेक्टर डॉ. पंकज जैन मंगलवार की देर शाम सरदारपुर के ग्राम नयापुरा पहुंचे, जहां उन्होंने अंजनमाल, ताराघाटी, नयापुरा और पोशीया के ग्रामीणों से वहां पेयजल की उपलब्धता, समस्या और समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की।

गांव के कुंवर सिंह हिरजी और विजय वसुनिया ने अपने खेत में उपलब्ध ट्यूबवेल को पेयजल हेतु देने की बात कही। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद एसडीएम और पीएचई के कार्यपालन यंत्री को अधिग्रहण आदेश निकालने ओर ट्यूबवेल में मोटर लगाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही सुमेर सिंह के निजी नलकूप को भी पेयजल के लिए अधिग्रहित करने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में कुल जमा 15 हैंडपंप है, इनमें से तीन भूजल स्तर की कमी होने के कारण बन्द हैं।

इसके लिए कलेक्टर ने राइजर पाइप डालकर सिंगल फेज़ कनेक्शन के माध्यम से पेयजल प्रदाय में इनका उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तीन हैंडपंप जो कि तकनीकी कारण से बंद हैं, के सुधार के निर्देश दिए।

ग्रामीणों द्वारा वोल्टेज सप्लाई के सुचारू न होने के कारण सिंगल फेज़ मोटर के चालन में दिक्कत की बात बताने पर कलेक्टर ने एमपीईबी के अभियंता को रात में ही सुचारू विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दो बोरवेल मशीन बुलाकर खनन कार्य आरंभ कराया गया है। कलेक्टर डॉ. जैन ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे किसी भी समस्या या शिकायत की स्थिति में सीएम हेल्पलाइन का अवश्य प्रयोग करें।

ग्रामीणों की मांग पर वे नयापुरा के शाला के पीछे तालाब निर्माण की साइट देखने गए, यहां उन्होंने अभियंताओ से स्थल परीक्षण में उपयुक्त पाए जाने पर तालाब निर्माण हेतु कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए।

First Published on: May 17, 2022 5:09 PM