एसडीएम ने फिर पकड़ी घाटाबिल्लोद से डही ले जाई जा रही 28 लाख की शराब भरी ट्रक

बीती रात को कुक्षी के समीप पड़ियाल में एसडीएम ने 1000 पेटी से भरा शराब का वाहन पकड़ा है। इसके पहले भी एसडीएम ने ऐसी ही बड़ी खेप शराब की कुक्षी बस स्टैंड से आधी रात को पकड़ी थी।

liquor seized

धार। कुक्षी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है और इस सप्ताह में यह तीसरी शराब पकड़ने की घटना सामने आई है। बीते दो माह में अवैध शराब अनेक बार जब्त हुई है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बीती रात को कुक्षी के समीप पड़ियाल में एसडीएम ने 1000 पेटी से भरा शराब का वाहन पकड़ा है। इसके पहले भी एसडीएम ने ऐसी ही बड़ी खेप शराब की कुक्षी बस स्टैंड से आधी रात को पकड़ी थी।

एसडीएम ने ही यहां बड़ी मात्रा में अबतक दो बार शराब भरे वाहन पकड़े हैं ओर कार्रवाई करवाई है। हालांकि इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक जानकारी को लेकर हर कोई टालमटोल करता रहा।

देर शाम को आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1000 पेटी प्लेन मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये है की जब्ती कर एक को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट धारा 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे मामले में परमिट संदिग्ध होने से जांच विवेचना जारी है।

गुरुवार की शाम को घाटाबिल्लोद से डही जा रहे आयशर वाहन MP09GH 1708 को ग्राम पड़ियाल से गुज़रते वक्त वाहन को रोककर कुक्षी एसडीएम ने वाहन को चेक किया तो उसमें प्लेन मदिरा की एक हजार पेटी भरी हुई थी।

टीपी भी संदिग्ध पाई गई –

जब एसडीएम ने वाहन को कुक्षी थाने लाकर आबकारी विभाग को सौंपा तो आबकारी विभाग ने शराब की पेटियों को खोलकर देखा तो माल के बैच नम्बर आधे पर पाये गये व आधे पर गायब थे।

इसके बाद शंका होने पर ही वाहन सहित माल की जब्ती की गई। आबकारी विभाग के सब-इंस्पेक्टर राजकुमार शुक्ला सहित अन्य ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया।

First Published on: June 18, 2022 12:59 PM