‘बम’ फुस्स : इंदौर में सूरत कांड, कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम भगवा पट्टा पहन हुए भाजपाई


शंकर लालवानी के लिए मैदान साफ करने की तैयारी, इंदौर के लोगों के पास नहीं बचा कोई विकल्प


DeshGaon
लोकसभा चुनाव 2024 Updated On :

इंदौर लोकसभा सीट पर से एक बड़ी खबर है यहां के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया है और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि इंदौर में और भी प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं और भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए मैदान साफ हो सकता है। इससे पहले खजुराहो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए भी मैदान साफ हुआ था हालांकि उनके मामले में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हुआ था।

अक्षय कांति बम ने सोमवार को कलेक्टरोरेट पहुंचकर नाम वापस लिया। इस दौरान उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी थे वहीं अब भाजपा के पूर्व महासचिव और प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अब उनके बम और मेंदोला के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है और कहा है कि बम का भाजपा में स्वागत है। ज़ाहिर है कि अब बम कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जब मैदान से हट चुके हैं तो उन्हें भाजपा में ही लिया गया है।

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि अभी भी दूसरे प्रत्याशी मैदान में हैं, इनके बारे में खबर है कि इनमें से भी कई पर नाम वापसी के लिए दबाव है। हालांकि इन खबरों की पुष्टी फिलहाल नहीं की जा सकती है। इस बारे में कांग्रेस की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया था।



Related