गणपति घाट पर कंटेनर में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जलता रहा वाहन

राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सुबह 10 बजे घाट उतर रहे कंटेनर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कंटेनर धूं-धूं कर जलता रहा। महेश्वर फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

ganpati-ghat-fire

धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सुबह 10 बजे घाट उतर रहे कंटेनर में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कंटेनर धूं-धूं कर जलता रहा। महेश्वर फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर की तरफ से आकर घाट उतर रहा कंटेनर क्रमांक आरजे27जीबी4692 में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। चालक व परिचालक चलते वाहन से कूद गए और जलता हुआ वाहन रेलिंग तोड़ गड्ढे में जा कर रुक गया।

तभी धूं-धूं कर आग से जलते वाहन ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर मौजूद एक एम्बुलेंस में रखा अग्निशमन यन्त्र से भी छिड़काव किया गया और उससे कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया।

हालांकि, आग ज्यादा होने के कारण तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसके बाद महेश्वर से दो फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। काकड़दा चौकी से डायल 100 से पायलट गौरीशंकर सांवले एवं आरक्षक बलवीर सिंह यादव ने पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।

First Published on: June 14, 2021 2:34 PM