धार जनपद पंचायत की नवागत सीईओ मारिषा शिंदे ने क्षेत्र की पंचायतों का किया आकस्मिक निरीक्षण

पीएम आवास योजना, स्‍वच्‍छता सहित शासन की अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर लिया फीडबैक।

marisha shinde

धार। पंचायत डेहरीसराय एवं सेजवाया के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत डेहरीसराय ऑफिस में समस्त योजनाओं की पंजी का निरीक्षण किया गया जिसमें पंजी विधिवत संधारित करना नहीं पाया गया।

क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वच्छता परिसर उपयोगरत पाया गया तथा सेग्रीगेशन शेड में अलग-अलग कचरा पृथककरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जल भराव वाले एरिया में सहायक यंत्री को प्लान कर निपटान करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अन्य ग्राम पंचायत द्वारा किये गये कार्य सराहना योग्य पाये गये।

ग्राम पंचायत सेजवाया में आफिस निरीक्षण के दौरान कोई पंजी संधारण नहीं पाया गया। मौके पर सचिव व रोजगार सहायक को नियमानुसार पंजी संधारित कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान पीएम आवास व स्वच्छता कार्य सहित अन्य कार्यों का का जायजा लिया एवं मनरेगा के कार्य में लापरवाही प्रलक्षित हुई।

ग्राम पंचायत सेजवाया के सचिव व रोजगार सहायक के कार्य संतोषजनक नहीं पाये गये। कार्य में सुधार करने हेतु सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री मितेश सिंगाड़, एडीईओ रोशन लाल, खंड पंचायत अधिकारी निर्दोष इक्का, एपीओ सुरेश राठौड़, स्वच्छ भारत मिशन पंचायत ब्लॉक कॉडिनेटर प्रियंका गवली, उपयंत्री सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

First Published on: December 29, 2022 2:01 PM