इंदौर में 1841 और भोपाल में 1824 नए संक्रमित, 92 मौत भी

इंदौर। देश में रविवार को चौबीस घंटे के दौरान रिकार्ड 3 लाख 54 हज़ार533 नए संक्रमित मिले हैं और इस दौरान2806 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में रविवार को 13601 नए संक्रमित मिले हैं और 92 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश के सबसे संक्रमित शहर में रविवार को 1841 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।

इंदौर की हालत लगातार बिगड़ ही रही है। इस संक्रमितों की संख्या 1800 के आसपास ही बनी हुई है। यहां मौत का आंकड़ा भी ग्यारह सौ के पार हो चुका है। अब तक इंदौर में 1106 मौत हो चुकी हैं। यहां अब तक कुल संक्रमित 103592 हो चुके हैं। इसके अलावा 89895 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

वहीं राजनधानी भोपाल में रविवार को भी राहत नहीं रही। यहां बीते चौबीस घंटों में 1824 नए संक्रमित मिले हैं और  1204 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके अलावा संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।

First Published on: April 26, 2021 11:45 AM