जानिये मध्यप्रदेश को चलाने वालीं सबसे ज़रूरी योजनाएं और इन्हें दिया गया बजट

बजट के मूल प्रावधानों से होने वाले नुकसान और फायदे का विश्लेषण फिलहाल बाकी है लेकिन एक नजर उन प्रमुख योजनाओं पर डालनी जानी चाहिए जो प्रदेश में सबसे चर्चित मानी जाती हैं।

इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के बजट में तमाम जरूरी योजनाओं का खयाल रखा गया है सरकार ने सभी योजनाओं में पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने की कोशिश की है। हालांकि बजट के मूल प्रावधानों से होने वाले नुकसान और फायदे का विश्लेषण फिलहाल बाकी है लेकिन एक नजर उन प्रमुख योजनाओं पर डालनी जानी चाहिए जो प्रदेश में सबसे चर्चित मानी जाती हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2,41,375 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। इसके साथ ही पुराने कर में बढ़ोतरी भी नहीं हुई है। बजट में राजकोषीय घाटा 50,938 करोड़ रु अनुमानित है।

जिन अलग – अलग योजनाओं में सरकार ने जितनी राशि का प्रावधान किया है वह निम्न प्रकार से है।

First Published on: March 2, 2021 2:31 PM